नामांकन की प्रक्रिया के पश्चात अब नाम वापसी का दौर जारी है। कोटा विधानसभा सीट से 20 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें 10 निर्दलीय भी शामिल थे। छोटे राजनीतिक दलों से भी प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है। इनमें से एक निर्दलीय प्रत्याशी जावेद खान ने अब कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया है। विधानसभा क्रमांक 25 कोटा विधानसभा से स्थानीय मुद्दे को लेकर मोहम्मद जावेद खान ने अपना नामांकन भरा था । उनके एजेंडे में कई स्थानीय मुद्दे थे। इन्हीं मुद्दों को लेकर उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव से चर्चा की, जिन्होंने उन्हें इनके निराकरण के प्रति आश्वस्त किया, जिसके बाद मोहम्मद जावेद खान ने अटल श्रीवास्तव के समर्थन में बुधवार को अपना नाम वापस ले लिया।
करगी रोड कोटा निवासी मोहम्मद जावेद खान ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया था कि कोटा विधानसभा क्षेत्र के वनांचल क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क बिजली ,साफ पानी, रेल सुविधा आदि शामिल है। कोटा प्रेस क्लब भवन आवंटन की मांग भी वर्षों से लंबित है। वे चाहते थे कि चुनाव लड़कर इन मुद्दों को उठाएंगे लेकिन अब कांग्रेस प्रत्याशी ने उन्हें यकीन दिलाया है कि उनके इन्ही मांगों को कांग्रेस की सरकार पूरा करेगी। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन देने की बात कही है।