
आलोक मित्तल

पिछले दिनों लहूलुहान हालत में जरहाभाटा निवासी युवक शेख मोहम्मद कलेक्ट्रेट पहुंच गया था, जहां उसने चीख पुकार कर बताया कि उसके ही भाइयों ने संपत्ति विवाद में गवाही देने पर उसके साथ मारपीट की है और उस पर जानलेवा हमला किया है। इस परिवार के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है, जिसे लेकर शेख मोहम्मद गवाही देने पहुंचा था, जिस पर उसके भाइयों ने एक राय होकर जानलेवा हमला कर दिया था। घायल अवस्था में अस्पताल या पुलिस के पास जाने की बजाए शेख मोहम्मद कलेक्ट्रेट पहुंच गया था। इस मामले के मीडिया पर छाते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और सभी आरोपियों की तलाश शुरू की। लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। अब पुलिस ने जरहाभाटा में रहने वाले शेख इब्राहिम, शेख इस्माइल, शेख इमरान, शेख इरफान और शेख आमिल को गिरफ्तार किया है, हालांकि इस मामले में अब भी शेख खलील, शेख आदिल और शेख अब्बास फरार है। पुलिस इन्हें भी जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।
