

जरहाभाटा बिलासपुर स्थित जेपी वर्मा महाविद्यालय में छात्रों द्वारा मनाए गए युवा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव शामिल हुए। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जबसे भूपेश बघेल की सरकार बनी है , लगातार युवाओं एवं बेरोजगारों के हित में सरकार काम कर रही है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बाद प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम कॉलेज भी खोले जा रहे हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी छात्रों को तैयारी कराई जा रही है। 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम छत्तीसगढ़ सरकार ने किया है। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से अपील की कि सोशल मीडिया इंटरनेट का उपयोग कर देश में हो रहे परिवर्तन की चिंता करें।

वहीं दुर्ग में 11 से 16 अक्टूबर तक आयोजित हुई छत्तीसगढ़ राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप मैं बिलासपुर के अंडर 13 टीम ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता से लौटने के बाद टीम ने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव से सौजन्य मुलाकात की। खिलाड़ियों ने बिलासपुर में बैडमिंटन के लिए खेल परिसर ग्राउंड को और विकसित करने की मांग रखी। अटल श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को उनके अनुकूल वातावरण दिलाने का भरोसा दिलाया है। अंडर 13 गर्ल्स सिंगल्स में देविका खत्री ने स्वर्ण पदक ,आना श्रीवास्तव ने रजत पदक जीता है। बालक सिंगल्स में अथर्व गंभीर ने रजत पदक जीता है । अंडर 10 में सैयद जियान अली ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। खिलाड़ी 20 से 25 नवंबर प्रशिक्षण लेंगे ताकि लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर सके।
