

यूनुस मेमन

अपने भाई बहनों के साथ घूमने निकली नाबालिक के साथ छेड़छाड़ कर उसे परेशान करने और मना करने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले बदमाशों को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे ही एक मामले में कुछ दिन पहले एक और आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। इस घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार थे । पुलिस ने टीम बनाकर उन्हें ढूंढ निकाला। इस मामले में विनय मलिक और प्रियांशु बक्सेल निवासी बापू उपनगर पकड़े गए हैं।

पकड़े गए आरोपी प्रियांशु बक्सेल की तलाश तोरवा पुलिस को एक और मामले में भी थी। जिसमें इसने शराब के लिए पैसे ना देने पर मारपीट की थी। प्रार्थी युवक अपनी मौसी के घर से जन्मदिन का पार्टी मना कर वापस आ रहा था। मुल्क राज होटल के पास प्रियांशु ने उसे रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे । जब उसने पैसे देने के से मना किया तो वह मां बहन की गाली देते हुए उसकी पिटाई करने लगा। इसकी शिकायत तोरवा थाने में की गई थी, तब से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी के साथ प्रियांशु बक्सेल के खिलाफ इस अपराध में भी कार्यवाही की गई है।