

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कंडेय का आगमन बिलासपुर हुआ। इस प्रवास के दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत किया। इसी कड़ी में सबसे पहले सवेरे 8:00 बजे बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया !उसके पश्चात कार्यकर्ताओं के घर में जाकर उनसे मुलाकात किया एवं विभिन्न समाज के प्रमुखों से मुलाकात किए, तत्पश्चात अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का निरीक्षण भी किया। वहां जाकर छात्रों से मिलकर उनकी समस्याएं भी सुनी । उनके साथ मिलकर चाय पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा आप सभी छात्र हमारे भविष्य है और भविष्य गढ़ने की जिम्मेदारी आप सब की है। आप सभी युवाओं की जिम्मेदारी अपने घर के लिए अपने परिवार के लिए अपने, माता पिता अपने क्षेत्र के लिए और अपने इस देश एवं प्रदेश के लिए है । देश प्रदेश को प्रगतिवान बनाने के लिए आप सब की महती भूमिका रहेगी। आप सब अपने मां-बाप अपने गांव छोड़कर आए हैं इस बात को याद रखना कि शहरी चकाचौंध में अपने संस्कार को मत भूल जाना और भी बातें जो छात्र जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है।

उन विषयों पर , विस्तार से चर्चा की छात्रों ने खुलकर अपनी परेशानी और अपने बातों को मुखरता के साथ रखा बिलासपुर जिला अध्यक्ष चंद्र सूर्या जो कि पहले से छात्राओं से भेंट मुलाकात करते आ रहे थे। नवीन मार्कंडेय के साथ में उन्हें देखकर छात्राओं को और भी खुशी हुई। प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष को अपने पास पाकर अत्यंत आनंदित हुए। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा नवीन मार्कंडेय जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा चंद्र प्रकाश सूर्या प्रदेश महामंत्री दयावंत बांधे जिला महामंत्री योगेश बोले प्रमुख रूप से शामिल रहे।
