छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ की 21 वर्षों के बाद पहली बार प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों की सभा रायपुर के ओलंपिक संघ के सभागार में आयोजित


छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ की 21 वर्षों के बाद पहली बार माननीय श्री जी एस बांबरा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के आदेश पर छत्तीसगढ़ में एथलीटों को प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों की सभा रायपुर के ओलंपिक संघ के सभागार में दिनांक 19/06/ 2022 को आयोजित की गई जिसमें प्रदेश के मुख्य प्रशिक्षक श्री पीजी कृष्णन एवम 24 प्रशिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दी
जिसमें छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष ने एथलेटिक्स संघ की दिशा और दशा बदलने के लिए प्रशिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए सभा को संचालित किया , इस सभा में मुख्य प्रशिक्षक पीजी कृष्णन के अतिरिक्त अनिरुद्ध कुमार भिलाई स्टील प्लांट सुनील कुमार दुर्ग और सुदर्शन कुमार सिंह दल्ली राजहरा को छत्तीसगढ़ का प्रमुख प्रशिक्षक बनाया गया क्योंकि एक मुख्य प्रशिक्षक से विकास में गति का अभाव था साथ में अध्यक्ष श्रीमान जी एस बामरा का कहना है कि हर जिले में 5 से 10 अथवा अधिक से अधिक प्रशिक्षक हो जिन्हें अपना व्हाट्सएप ,इंस्टाग्राम (सोशल मीडिया ) के माध्यम से खिलाड़ियों को जिला राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता से अवगत कराया जाए एवं समय-समय पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाए ताकि छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स का विकास हो सके
राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें वह छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सकें सभी जिलों के जिला स्तर पर एथलेटिक्स प्रतियोगिता कराने के लिए प्रशिक्षकों को अवगत कराया गया है एवम छत्तीसगढ़ के सभी प्रशिक्षकों ने अपने व्यक्तिगत विचार व्यक्त किए जैसे एथलेटिक्स का विकास होगा और खिलाड़ियों को सीधा सीधा लाभ प्राप्त होगा जिससे खिलाड़ियों को कम्युनिकेशन के साथ-साथ सभी को एक समय पर बेहतर ढंग से सुविधाएं देने की बात प्रशिक्षक प्रशिक्षकों ने अपने अपने तरीके से बताया जिसको श्री जीएस बामरा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रिडिक्शन इस सभा में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के सचिव आर के पिल्ले, छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के कार्यकारी सचिव अमरनाथ सिंह ,एथलेटिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि धनगर, पी जी कृष्णन ,पी जे सेबिस्टयान , एस के सिंह, सुनील नायर, अनिरुद्ध , जय प्रकाश , सुनील कुमार, मो तारीख , उमेश साहू , पी विनोद कुमार , एच एन साहू, बी के सिंह , सी एस बघेल , वीरेंद्र पटेल , पायल बिलेवार आदि समलित रही यह जानकारी श्रीनिवास राव सदस्य छत्तिसगढ एथलेटिक्स संघ के द्वारा दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!