शहर के बीचो-बीच रात 10:00 बजे के बाद अवैध रूप से शराब उपलब्ध करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, तो वहीं आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपी भी पकड़े गए

निजात अभियान के तहत बिलासपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने भारी मात्रा में शराब पकड़ा है। नियमानुसार रात 10:00 बजे के बाद जब शराब दुकान बंद हो जाती है तब भी कुछ स्थानों पर अधिक कीमत पर अवैध रूप से शराब उपलब्ध कराई जाती है। पुलिस को सूचना मिली थी कि खटीक मोहल्ला में रात 10:00 बजे के बाद लोगों को आसानी से शराब मिल रही है , हालांकि इसके लिए उन्हें अधिक कीमत चुकानी पड़ती थी। सूचना के बाद पुलिस की एक टीम ने खटीक मोहल्ला में छापा मारा, जहां संतोष खटीक के पास से पुलिस को 93 पाव देसी शराब मिला इसकी कीमत ₹7500 बताई जा रही है। आबकारी एक्ट के तहत टिकरापारा खटीक मोहल्ला निवासी संतोष खटीक के खिलाफ कार्रवाई की गई ।

इधर सट्टेबाजों का महाकुंभ आईपीएल शुरू होने के बाद शहर में जमकर सट्टा खेले जाने की भी खबर है। सिटी कोतवाली पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खेलने वालों के खिलाफ कार्यवाही की। पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा जिन से नगद ₹9000, सट्टा पट्टी, एक मारुति कार, एक एक्टिवा और 4 मोबाइल भी पुलिस ने जप्त किए। इस मामले में पुलिस ने दयालबंद निवासी राहुल गोले, टिकरापारा निवासी प्रतीक गुप्ता और गुरुनानक चौक निवासी संजीत गोयल को पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांधी चौक मल्टीपरपज स्कूल मैदान में कुछ लोग सट्टा खिला रहे हैं। लखनऊ और दिल्ली के बीच जारी मैच में सट्टा पट्टी लिखते आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए। राहुल गोले के पास से मोबाइल और नगद ₹4000, एक मारुति कार, सट्टा पट्टी की पर्ची बरामद हुई। प्रतीक गुप्ता से दो मोबाइल ₹2000 तथा संजीत के पास से एक मोबाइल, नगद 3000 रु, एक एक्टिवा,सट्टा पट्टी बरामद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!