आलोक मित्तल
बिलासपुर पुलिस लगातार ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है जो चाकू, छुरी तलवार रखकर या चला कर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। फिर भी ऐसे तत्वों के हौसले पस्त होने का नाम नहीं ले रहे। सकरी के बाद सिविल लाइन थाना क्षेत्र में भी ऐसा आरोपी पकड़ा गया। बजरंग चौक तालापारा में हथियार लेकर घूमने की शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस ने घेराबंदी कर सकरी निवासी आरोपी नरेंद्र बघेल को गिरफ्तार किया जिसके पास से कुछ प्लंबिंग उपकरणों के साथ एक चाकू भी मिला। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है।