अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्षद रामाशंकर बघेल को कांग्रेस ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, 7 दिनों में देना होगा जवाब

पिछले दिनों छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डेहरिया की बैठक के दौरान पत्रकारों की मौजूदगी में व्यवधान उत्पन्न करने और आपत्तिजनक सवाल खड़े करने पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय पांडे की ओर से वार्ड क्रमांक 25 के पार्षद रमाशंकर बघेल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनसे 7 दिनों के भीतर लिखित में जवाब मांगा गया है। पिछले दिनों कांग्रेस की बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री के समक्ष अनुशासनहीनता का परिचय देते हुए रामा बघेल द्वारा सवाल खड़े करने पर कांग्रेस के 21 पार्षदों ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष विजय पांडे ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है ।
बिलासपुर विधायक के करीबी माने जाने वाले रामा बघेल पर प्रदेश सरकार की छवि खराब करने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप लगाया गया है। रामा बघेल पर 7 अप्रैल को नगर निगम की सामान्य सभा के दौरान भी महापौर के प्रश्नों के जवाब के बीच टोका टोकी करने और विपक्षी पार्षदों को उकसाने का आरोप लगा है। वही 9 मई को पानी की समस्या के नाम पर अपने वार्ड वासियों को आयुक्त चेंबर के सामने मटकी फोड़ प्रदर्शन करने पर भी कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कॉन्ग्रेस का पार्षद होने के बाद में उन्होंने जिस तरह से महापौर के खिलाफ मोर्चा खोला, उसे लेकर कांग्रेस की किरकिरी हुई थी।

वही 20 सितंबर को बिलासपुर के कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के सामने जिस तरह से उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के सामने बदसलूकी की, उसे लेकर कांग्रेसी पार्षदों ही आपत्ति जता रहे है, जिसके बाद रामा बघेल को लिखे गए कारण बताओ नोटिस में कहा गया कि वह अपनी बात शालीनता पूर्वक और अकेले में मंत्री जी से कर सकते थे, लेकिन उन्होंने पत्रकारों के समक्ष ऐसी हरकत कर पार्टी की किरकिरी की है।
जिला कांग्रेस कमेटी का सदस्य और वरिष्ठ पार्षद होने के बाद भी इस तरह के व्यवहार के चलते उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 7 दिनों के अंदर अगर वे लिखित में जवाब नहीं देते है, या उनके जवाब से पार्टी संतुष्ट नहीं होती है तो उन पर कार्यवाही भी संभव है।
इसी बैठक के दौरान कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं द्वारा फ्लेक्स में प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर न लगाने पर भी उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। बाद में दोनों ने क्षमा याचना कर ली। देखना होगा रामा बघेल की प्रतिक्रिया कारण बताओ नोटिस पर क्या होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!