यूनुस मेमन
आईजी से मिले निर्देश के बाद पुलिस लगातार जुआ, सट्टा के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया में रहने वाले 42 वर्षीय गोपाल प्रसाद राजपूत को सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया। आरोपी के पास से सट्टा पट्टी मोबाइल और ₹1000 नगद जप्त किया गया है। गोपाल प्रसाद के खिलाफ चार क जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार बापू खोली में रहने वाले जय रजक ,गणेश नगर निवासी सोनू खान, आसिफ खान और नयापारा निवासी अनस मोहम्मद को गिरफ्तार कर इन से ₹3100 बरामद किए गए हैं । इन सभी के जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़े जाने पर 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है।