
आलोक मित्तल


कुछ दिन पहले तेलीपारा में दुर्गा पंडाल में घुसकर चिकन बेचने वाले ने शराब के लिए पैसे मांगे और ना देने पर चाकू से हमला किया। अब दुर्गा पूजा की न्यूज़ कवर करने गए मीडिया कर्मी से शराब के लिए पैसे मांगने और ना देने पर मारपीट का मामला सामने आया है।
तालापारा में रहने वाले शेख असलम एक टीवी चैनल के रिपोर्टर है। सोमवार को वे दुर्गा पंडल का न्यूज़ कवर करने दोपहर में तालापारा गए थे, यहां मोहल्ले के आकाश उर्फ छर्रा , बांड्या और बिट्टू ने उसे रोककर शराब के लिए पैसे मांगे और मना करने पर गाली गलौज की ।साथ ही जान से मारने की धमकी दी। बांड्या ने रॉड से, आकाश ने कड़ा से और बिट्टू ने बेल्ट से मारपीट की। बदमाशों ने चैनल की आईडी भी तोड़ दी।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन पुलिस ने बजरंग चौक तालापारा में रहने वाले आकाश रात्रे, भारत उर्फ बांड्या और सुभाष उर्फ बिट्टू रामनाथ को गिरफ्तार कर लिया है। सभी बजरंग चौक तालापारा के रहने वाले हैं।

