
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस जन 20 जून से दिल्ली के जंतर-मंतर में दिल्ली पुलिस की बर्बरता और तानाशाह व्यवहार और केंद्र की मोदी सरकार द्वारा माननीय राहुल गांधी जी को जबरन ईडी के माध्यम से फंसाने ,देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने ,सेना में 4 वर्ष की नौकरी का प्रावधान रखने ,देश की भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के विरोध में ” सत्याग्रह ” कर रहे कांग्रेसजनों को आज दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर बसन्त कुंज थाना ले गई , जिसमे प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी ,स्वास्थ्य मंत्री माननीय टीएस सिंहदेव जी ,शहर विधायक शैलेष पांडेय, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चौलेश्वर चन्द्रा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल थे ।

