पहले नाबालिग से बलात्कार करने और फिर उसे ब्लैकमेल कर अब भी इसके लिए अब भी मजबूर करने, साथ ही उसकी शादी तोड़ने की साजिश रचने वाला गिरफ्तार, उसकी साथी महिला भी पकड़ाई

आलोक मित्तल

रतनपुर थाना क्षेत्र की महिला ने दिलशाद मिर्जाबपर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि 2017 में जब वो नाबालिक थी तब दिलशाद मिर्जा ने उसका बलात्कार किया था। नाबालिग के घर आकर हंगामा मचाने और उसके पिता एवं भाई को जान से मार देने की धमकी देकर डराते हुए वह नाबालिक का शोषण करता रहा। दिलशाद मिर्जा अब भी चाहता है कि युवती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं। लेकिन जब युवती ने ऐसा करने से मना कर दिया तो उसने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसके किसी ऑडियो क्लिप को वायरल करने की धमकी दी जाने लगी । इसी दौरान दिलशाद मिर्जा ने युवती को एक पुरानी ऑडियो भेजी, जिसमें लकीता थवाईत नाम की महिला इस युवती की शादी नहीं होने देने की धमकी दे रही थी।

पता चला कि दिलशाद मिर्जा और लाकिता थवाईत दोनों किसी भी कीमत पर इस युवती की शादी नहीं होने देने और जहां भी रिश्ता तय हो उसे तोड़ देने की साजिश रच रहे थे। जिससे तंग आकर युवती ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोप को सही पाया और फिर करैहा पारा रतनपुर निवासी मिर्जा दिलशाद बेग और कोटमीसोनार अकलतरा जांजगीर चांपा निवासी 27 वर्षीय लाकिता थवाईत को गिरफ्तार किया है , जिनके विरुद्ध बलात्कार, 120 बी , 506, 507 4-6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!