
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू -27.9.22

पखांजुर–
जिला पंचायत सदस्य सुनिता मण्डल ने ग्राम पी.व्ही. 81 मोड़ बी. एस.एफ. कैम्प से ग्राम पी.व्ही. 82 तक 1 किलोमीटर पक्की सड़क निर्माण किये जाने की संबंधित विभाग को आदेश देने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
एक किलोमीटर की सड़क जो बरसात में चलना होता है मुश्किल,राधानगर से बांदे बस्ती तक की सड़क हाल बेहाल,कीचड़ से रोजना करते हैं आना जाना,ग्रामीण यही 1किलोमीटर सड़क पर सुध लेने वाला कोई नही,बरसात के दिनों में सड़क दलदल हो जाता हैं ग्रामीण तथा स्कूली बच्चे को होती है भारी परेशानी,सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ती है सुबह शाम इसी कीचड़ से भरी सड़क से होकर गुजरते हैं स्कूल ड्रेस कीचड़ से भर जाते हैं, रोजाना लगभग 200 बच्चों तथा 2 गांव के लिए एक मात्र सड़क जो बरसात के दिनों हो जाते हैं दलदल, साथ ही लोक निर्माण विभाग के कई बार मांग किया गया पर विभाग भी इस पर अब तक ध्यान नही दिया गया,आज भी लोगो को दलदल भरी सड़क पर चलना मजबूरी बन गया हैं, डिजिटल इंडिया की डिजिटल सड़क जो मौसम अनुसार अपना तेवर दिखता है,ऐसे नही की विभाग को इस पर जानकारी नही है विभाग सर्वे में जरूर पहुचते है पर ना जाने सर्वे के बाद क्या हो जाता है की सड़क बन नही पता।
ग्राम पंचायत बांदे एवं ग्राम पंचायत विजय नगर द्वारा बांदे पी.व्ही. 81 BSF कैम्प चौक से पी.व्ही. 82 विजय नगर तक 1 किलोमीटर की सड़क डामरीकरण करने ग्रामीणों द्वारा एक दिवसीय 6 घंटे चक्का जाम करके धरना प्रदर्शन किया गया तथा प्रशासन अधिकारी के आश्वासन के बाद आंदोलन को खत्म किया गया ।
आश्वासन के बाद अब तक नही बन पायी पक्की सड़क जिसे दखते हुए जिला पंचायत सदस्य सुनिता मण्डल ने ग्राम पी.व्ही. 81 मोड़ बी. एस.एफ. कैम्प से ग्राम पी.व्ही. 82 तक 1 किलोमीटर पक्की सड़क निर्माण किये जाने की संबंधित विभाग को आदेश देने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
