


मोदी सरकार लगातार गुलामी की निशानी को मिटाने में लगी है चाहे वह आई एन एस विक्रांत का ध्वज हो या फिर शहरों और सड़कों का नाम दिल्ली में इंडिया गेट और तमाम महत्वपूर्ण इमारतों के साथ राजपथ का नाम जुड़ा हुआ है जिसमें राजशाही की बू आती है इसलिए अब इसका नाम भी बदलने की तैयारी की जा रही है मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली के राजपथ का नाम बदलने का फैसला किया है. अब से राजपथ को कर्तव्य पथ कहा जाएगा. 7 सितंबर को NDMC की एक अहम बैठक होने वाली है, उस मीटिंग में ही सरकार के इस फैसले पर मुहर लगा दी जाएगी.
