फिल्म थैंक्स गॉड में भगवान चित्रगुप्त का उपहास उड़ाया जाने से नाराज कायस्थ समाज ने बिलासपुर में फिल्म  रिलीज ना होने देने की दी चेतावनी, एसपी को भी सौंपा ज्ञापन, किया पुतला दहन

आलोक

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बुरे दिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। काफी लंबे समय से देश और हिंदू मान्यताओं पर साजिश पूर्वक हमले करने के आरोप में बॉलीवुड को बायकॉट झेलना पड़ रहा है। तमाम दावों के बावजूद एक से एक बड़ी फिल्में औंधे मुंह गिर रही है। अब लोगों का गुस्सा थैंक्स गॉड पर फूटा है ।
कभी अजय देवगन को देशभक्त हीरो माना जाता था लेकिन इस बार वे अपनी नई फिल्म से विवादों में घिर गए हैं । फिल्म के ट्रेलर में कायस्थ समाज के आराध्य भगवान चित्रगुप्त का अपमान करते हुए सनातन धर्म का उपहास किया गया है। फिल्म में अजय देवगन ने भगवान चित्रगुप्त की भूमिका निभाते हुए लोगों की भावनाएं आहत की है। बात सिर्फ कायस्थ समाज की नहीं है , इस तरह से पूरे सनातन धर्म का मजाक उड़ाने का प्रयास किया गया है। कॉमेडी के नाम पर फूहड़ और अश्लीलता के साथ भगवान चित्रगुप्त को दर्शाने का कायस्थ समाज विरोध कर रहा है। फिल्म के अभिनेता अजय देवगन और निर्माता निर्देशक इंद्र कुमार के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। इसी मुद्दे पर कायस्थ समाज बिलासपुर ने एक विरोध रैली निकालकर एसपी को ज्ञापन सौंपा और बिलासपुर के सिनेमाघरों में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की। ऐसा ना होने की स्थिति में अप्रिय स्थिति निर्मित होने की बात भी कायस्थ समाज बिलासपुर के अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव और सचिव गोवर्धन श्रीवास्तव ने दी है।


यह पहला मौका नहीं है जब हिंदू देवी देवताओं की भूमिका में पात्र फूहड़ता परोस रहे हैं। अंतर सिर्फ इतना है कि अब लोग ऐसी साजिशों को समझने लगे हैं। विडंबना ही है कि किसी और धर्म के आराध्य के साथ ऐसा करने का दुस्साहस बॉलीवुड नहीं जुटा पाता। हिंदू सहिष्णु है, इसलिए बार-बार उसकी आस्थाओं पर चोट की जा रही है। इस का विरोध भी हो रहा है। फिल्में धड़ाधड़ फ्लॉप हो रही है, लेकिन फिर भी विदेशों और आतंकियों की पोषित बॉलीवुड सुधरने का नाम नहीं ले रही। अच्छी बात यह है कि अब हिंदू समाज जाग उठा है और वो ना केवल विरोध करना सीख चुका है बल्कि लगातार विरोध कर बॉलीवुड की कमर भी तोड़ रहा है। लगता है बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को सुशांत सिंह राजपूत की आह लग गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!