
आकाश दत्त मिश्रा

पुलिस अधीक्षक मुंगेली चन्द्र मोहन सिंह द्वारा अपने पद स्थापना के बाद से सम्पूर्ण जिले में अवैध जुआ सट्टा शराब जैसे सामाजिक कुरीति पर प्रभावी अंकुश लगाने चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में पुलिस चौकी चिल्फी द्वारा मुखबीर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डे, पुलिस उप अधीक्षक लोरमी माधुरी धिरही के कुशल निर्देशन पर डिंडौरी जायसवाल होटल के पास मेन रोड़ में Hero Honda स्पलेंडर मो० सा० क्रमांक CG 10 EH 3161 से अवैध शराब परिवहन कर रहे अन्तरजिला शराब तस्कर ईश्वर प्रसाद दिवाकर पिता बलीराम दिवाकर उम्र 26 वर्ष साकिन अमलडीहा थाना पण्डरिया जिला कबीरधाम (छ.ग.) को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर शराब तस्कर के कब्जे से एअर बैग के अंदर 180 एमएल वाली 30 नग सीलबंद कांच के शीशियों में भरी देशी सादा शराब तथा आरेंज कलर के थैला में रखे 180 एमएल वाली 25 नग सीलबंद कांच के शीशियों में भरी देशी सादा शराब कुल 9.900 एमएल देशी सादा शराब एवं Hero Honda 1. स्पलेंडर मो० सा० क्रमांक CG 10 EH 3161 बरामद कर शराब तस्कर के विरूद्ध धारा 34 (2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया। अन्तरजिला शराब तस्कर ईश्वर प्रसाद दिवाकर पिता बलीराम दिवाकर उम्र 26 वर्ष साकिन अमलडीहा थाना पण्डरिया जिला कबीरधाम को न्यायालय प्रस्तुत किया गया । न्यायालय द्वारा आरोपी को जिला जेल मुंगेली ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी चिल्फी के सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर एवं आरक्षक दिलेश्वर साहू कृष्ण कुमार ध्रुव, गणेश परस्ते की सराहनीय भूमिका रही।
