आकाश दत्त मिश्रा

बिल्हा विधानसभा से भाजपा की टिकट पर चुनाव जीतने के बाद धरमलाल कौशिक अचानक विवादों में घिर गए हैं । रविवार को हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने रतनपुर में उनका पुतला दहन किया और मुर्दाबाद के नारे लगाए। यह लोग धरमलाल कौशिक के विवादित पार्षद को साथ रखने से नाराज है।


दरअसल कुछ महीने पहले रतनपुर में एक विधवा ब्राह्मण महिला को यौन उत्पीड़न के झूठे मामले में फसाया गया था। महिला की बेटी के साथ रेप आरोपी का सगा चाचा हकीम मोहम्मद भाजपा का पार्षद और अल्पसंख्यक मोर्चे से जुड़ा हुआ था, जिसने ही पूरी साजिश रची थी। इस घटना ने हकीम मोहम्मद को रतनपुर में खलनायक बना दिया था। जिसके बाद पार्टी ने उसे सस्पेंड भी कर दिया था। अब एक दिन पहले विधायक धरमलाल कौशिक अपने बेटे के साथ रतनपुर में मां महामाया के दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ विवादित हाकिम मोहम्मद नजर आया। इससे यह संदेश गया कि धरमलाल कौशिक हकीम मोहम्मद को संरक्षण दे रहे हैं, जिससे हिंदू संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने रविवार को धरमलाल कौशिक का पुतला दहन करते हुए उनके खिलाफ जमकर नारे लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!