

क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ सिरगिट्टी पुलिस ने कार्यवाही की है। सिरगिट्टी पुलिस को मुखबिर से पता चला कि कालिका नगर तिफरा में एक मकान में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे T20 मैच में सट्टा खिलाया जा रहा है। पुलिस ने उस मकान में दबिश देकर पुष्कर कान्वेंट स्कूल के पास तिफरा में रहने वाले शैलेश कश्यप और विनोद यादव को धर दबोचा जिनके पास से पांच एंड्राइड मोबाइल, 9 कीपैड मोबाइल, टीवी सट्टा पट्टी और नगद 19,120 रु मिले। कुल बरामद सामग्री की कीमत 80,000 रुपए है, साथ ही दोनों के पास से लाखों रुपए की सट्टा पट्टी भी बरामद हुई है ।पता चला कि यह दोनों मोबाइल पर ऑनलाइन एप के माध्यम से क्रिकेट सट्टा खिला रहे थे। इन लोगों ने लाखों का लेनदेन किया था, इसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस का दावा है कि इनके साथ जुड़े कुछ और लोगों के भी नाम जल्द ही सामने आएंगे।

चेतना अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्राम कुटीपारा मोपका में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बेचने वाले आरोपी के कब्जे से 79 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की है, जिसकी कीमत 15,800रु है। आरोपी के पास प्लास्टिक के अलग-अलग डिब्बे और बोतल में यह शराब भरी हुई थी। पुलिस ने आरोपी लाहूर सिंह धनवार के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

