
यूनुस मेमन

बिलासपुर के साथ रतनपुर में भी चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ गई है ।गुरुवार की रात खंडोबापारा रतनपुर में रहने वाले अर्जुन कश्यप के घर रात 11:30 बजे प्रमोद पटेल अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचा और घर से बाहर निकलने की चुनौती देते हुए गाली गलौज करने लगा। जब उसे ऐसा करने से मना किया गया तो वो अपने साथी रवि कश्यप और राजू कश्यप के साथ हाथ में चाकू लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए घर में घुस गया और जमकर मारपीट की । इसकी रिपोर्ट रतनपुर थाने में दर्ज की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर प्रमोद पटेल रवि कश्यप और राजू कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
