
यूनुस मेमन


बिलासपुर में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने नशीला कफ सिरप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। सरगना समेत दो आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपी 6 महीने से फरार चल रहा था। आरोपी की मां और पत्नी भी नशे का सामान बेचने के आरोप में पहले ही जेल में है। जरहाभाटा निवासी निगरानी सुदा बदमाश धर्मेंद्र गेंदले की नशे के कारोबार के सिलसिले में पुलिस को तलाश थी। वह कई बार जेल जा चुका है। पुलिस कार्यवाही में उसकी पत्नी और मां भी नशीला कफ सिरप बेचने के आरोप में गिरफ्तार किये जा चुके है ।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी धर्मेंद्र गेंदले जरहाभाटा स्थित अपने मकान में मौजूद है। जानकारी के बाद पुलिस ने छापेमारी की। उसके साथ उसका दोस्त गौरव खांडे भी मिला। पुलिस ने उनके पास से 200 नग प्रतिबंधित कोडीन नशीला कफ सिरप बरामद किया । जिसको कीमत 15,600 रु है।पुलिस को पूछताछ में इन्हें नशीला कफ सिरप उपलब्ध कराने वाले डीलर की भी जानकारी मिली है, जिसे जल्द ही पकड़ने के बात पुलिस कह रही है।
