

बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी शहर के नेतृत्व में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मोती थारवानी रेलवे परिक्षेत्र एवं प्रभारी नसीम खान, शेखर मुदलियार की उपस्थिति में रेलवे परिक्षेत्र ब्लाक 4 की भारत जोड़ो यात्रा गुरूनानक चौक से प्रारम्भ होकर एन.ई.कालोनी, बुधवारी बाजार का भ्रमण करते हुए दुर्गा मंदिर चौक बुधवारी बाजार में समाप्त हुई, जहां पदयात्रा सभा में परिवर्तित हो गई है, सभा में प्रमुख वक्ता में वक्तव्य देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि राहुल जी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा के साथ कदम से कदम मिलाने नफरत की राजनीति छोड़ केन्द्र सरकार को देश धर्म और राज धर्म की सीख देने के लिए यह यात्रा की जा रही है, अभय नारायण राय ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम कन्याकुमारी की यात्रा में साथ में चल रहे हैं, हम सभी अपने अपने ब्लाकों में पदयात्रा कर राष्ट्र प्रेम का संदेश दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी देश को तोड़ने का काम रक रही है, कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा से देश की एक एकता और अखण्डता कायम करने का काम कर रही है। इंदिरा जी और राजीव जी का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। कांग्रेस हमेशा जनता के मुद्दों के साथ खड़ी रहेगी।
सभा को नसीम खान, राकेश सिंह, शेखर मुदलियार, अजय यादव, सांई भास्कर, अब्दुल खान ने भी संबोधित किया। आभार प्रदर्शन ब्लाक अध्यक्ष मोती थारवानी ने किया। उक्त पदयात्रा में राजा व्यास, राज बंजारे, गुड़िया सहित रेलवे क्षेत्र के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
