

बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा महिला मोर्चा द्वारा काँग्रेस सरकार के द्वारा पूर्ण शराबबंदी की की घोषणा के बाद भी शराबबंदी नहीं करने के खिलाफ सोमवार को बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के महिला मोर्चा द्वारा बिल्हा स्थित शराब दुकान के समाने धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक के अगुवाई मे किया। इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बनने के तत्काल बाद पूर्ण शराबबंदी का जो वादा किया गया था उस पर अब तक सरकार विफल हुई है वहीं अब तक जितनी भी वादे प्रदेश की सरकार ने किए थे उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है लिहाजा आने वाले समय में जनता सरकार को जरूर सबक सिखाएगी
