

आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली में एसपी द्वारा गठित विशेष टीम ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है, जिनके द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी दौरान अवैध तरीके से विदेशी सिगरेट रखने और बेचने की सूचना के बाद टीम ने तंबाकू नियंत्रण अधिनियम कोटपा एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की। टीम को सूचना मिली कि देवांगन पान मसाला के संचालक महेंद्र देवांगन और एक और संस्थान के संचालक आनंद लालवानी द्वारा अवैध रूप से विदेशी सिगरेट रखकर बेचा जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी तो 44 पैकेट इंडोनेशिया की सिगरेट और दो पैकेट पीकॉक क्लासिक किंग कंपनी की सिगरेट मिली । सिगरेटो की कीमत ₹11,120 है । पुलिस ने कहा कि पान मसाला एवं सिगरेट उत्पादों में 80% भाग में स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी अंकित होना अनिवार्य है लेकिन जप्त विदेशी सिगरेट में ऐसी कोई चेतावनी अंकित नहीं है, इसलिए यह नियम विरुद्ध है। इस कार्यवाही में सिटी थाना कोतवाली निरीक्षक गौरव पांडे उपनिरीक्षक सत्यम चौहान आरक्षक मुकेश सिंह ठाकुर आरक्षक योगेश यादव आरक्षक अतुल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

