
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू –2.9.22

जीवन में अपनी भूमिका को न्यायोचित तरीके से निभाए लोग :- विधायक
पखांजूर—
अंतागढ़ विधायक अनूप नाग से शुक्रवार को उनके शासकीय कार्यालय में अंतागढ़ विकासखंड के गायत्री परिवार ट्रस्ट, के सदस्यों ने शिष्टाचार मुलाकात कर ट्रस्ट द्वारा विभिन्न विकास कार्यों की विधायक के समक्ष मांगे रखी गई ।। इस दौरान गायत्री ट्रस्ट के सदस्यों ने गायत्री परिवार के रचनात्मक कार्यो की विधायक नाग को जानकारी भी दी गयी । साथ ही भारतीय संस्कृति पर भी विस्तृत चर्चा हुई ।
विधायक अनूप नाग ने गायत्री परिवार द्वारा की गई हाई सोलर ऊर्जा लाइट और सामुदायिक भवन निर्माण की मांग को सहर्ष स्वीकार कर उनकी मांगों को स्वीकार किया और जल्द ही दोनों मांगो को पूर्ण करने का भरोसा भी दिया । जिसके पश्चात गायत्री परिवार के सदस्यों ने विधायक नाग का आभार व्यक्त किया ।
विधायक नाग ने इस दौरान कहा की आज का समय बदल गया है आज वित्त के साथ नैतिकता को ही देश का विकास मानते है। वर्तमान में देश में गिरती हुई नैतिकता व संस्कारों को वापस लाने में गायत्री परिवार जैसी संस्था का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा की बहुत ऐसे महापुरुष है जिन्होंने नैतिकता को वापस लाने एक प्रयास शुरू किया । आज उसी के परिणाम स्वरूप युवा समाज में बदलाव के लिए आगे आ रहे है।
उन्होंने आगे कहा कि व्यक्ति को धर्म के पीछे भागने की जरूरत नहीं है उसे क्षेत्र मिल गया है उसमें कर्म करे अपनी भूमिका को न्यायोचित तरीके से निभाए तो धर्म स्वयं ही हमारे पास आता है । जीवन को पूरी निष्ठा, न्याय व सही मार्ग में चलते हुए बिताना चाहिए ।
दूसरों को बदलने के बजाए क्यों न खुद को बदले हम- अनूप नाग
भारत का उत्थान करने के लिए दूसरों के बजाए खुद को बदलने पर जोर गायत्री परिवार देता है। जो प्रभाव व्यक्ति के चरित्र चिंतना का होता है वह आध्यात्म से ही होता है। इसलिए दूसरों को बदलने के बजाए खुद से शुरुआत करते है। यह बातें विधायक अनूप नाग ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा की मैं भी गायत्री परिवार की तरह चाहता हूं की हर युवा विनम्र बने, नैतिक मूल्यों को समझे, व्यसनों से मुक्त होकर समाज के बुराईयों को अंत करने आगे आए। अंतागढ़ में बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। हम जब भी दूसरे जगहों पर जाते है तो हमारे क्षेत्र का उदाहरण देते है। आने वाले समय में भी राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए युवाओं को तैयार करना होगा ।
