
आलोक

सोमवार सुबह बिलासपुर के घुरु स्थित एक तालाब में युवक की तैरती हुई लाश देखी गई ।आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सकरी पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच के दौरान मृतक की पहचान तिफरा क्षेत्र के यदुनंदन नगर में रहने वाले 25 वर्षीय कमाल अख्तर के रूप में हुई। कमाल रविवार शाम को किसी से मिलने जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन फिर रात में घर नहीं लौटा। परिजन उसे तलाश कर रहे थे कि सुबह यह मनहूस खबर मिली। सोमवार सुबह कुछ लोग निस्तारी के लिए तालाब पहुंचे थे, जिन्होंने तालाब में तैरती हुई लाश देखी। लाश को बाहर निकालने में करीब घंटे भर की मशक्कत की जरूरत पड़ी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिससे यह स्पष्ट हो पाएगा कि कमाल की हत्या की गई है या फिर दुर्घटना वश तालाब में डूब कर उसकी जान चली गई।
