देर रात फिर सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। मुंगेली- पंडरिया रोड में अक्सर होने वाली सड़क दुर्घटना में एक और संख्या जुड़ गई है। मुंगेली पंडरिया रोड पर जीवन ज्योति अस्पताल के सामने लापरवाह कार चालक ने सामने से आ रहे मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दौरान दुर्घटना में बइहाकापा निवासी रेवत पोर्ते 35 वर्ष की मौत हो गई जबकि उसका साथी नवागांव गूठेरा निवासी उम्र 22 वर्षीय धर्मेंद्र टोडे बुरी तरह घायल है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां रेवत को मृत घोषित कर दिया गया तो वही धर्मेंद्र का इलाज चल रहा है।