जुआरियों को पकड़ने गई कोटा पुलिस के हाथ लगा कट्टे के साथ जिला बदर कुख्यात बदमाश गोलू ठाकुर

कुख्यात बदमाश गोलू ठाकुर को उसकी गतिविधियों के चलते जिला बदर किया गया था, यानी उसे बिलासपुर जिला और आसपास के जिलों में भी बिना अनुमति नहीं रहना था, लेकिन कोटा पुलिस जब सूचना के बाद जुआरियों को पकड़ने पहुंची तो उसके हाथ हरीश सिंह उर्फ गोलू ठाकुर चढ़ गया ।
पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम करपिहा के जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं, जिसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची तो जुआरी रात में जंगल की ओर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने मौके पर 7 जुआरियों को पकड़ा जिनके पास से नगद 91, 720 रु मिले
उनके 10 मोटरसाइकिल और एक कार को भी पुलिस ने जप्त किया। जांच के दौरान एक आरोपी गोलू ठाकुर के पास से देसी कट्टा भी बरामद हुआ। यह वही है जिसे जिला बदर किया गया था। पुलिस ने उसके खिलाफ अलग से आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने

01. विजय बंजारे पिता आजू राम बंजारे उम्र 30 साल पता ग्राम लमकेना थाना कोटा, 02. संजू मेहर पिता द्वारका प्रसाद मेहर उम्र 34 वर्ष पता लोरमी थाना लोरमी जिला मुंगेली, 03. रोशन पाटले  पिता दवाद  उम्र 23 वर्ष पता अखबार थाना लोरमी जिला मुंगेली, 04. हेमंत रातरे पिता विमल उम्र 24 वर्ष पता विचारपुर थाना लालपुर जिला मुंगेली, 05. मुकेश चंद्राकर पिता रामलाल चंद्राकर उम्र 42 वर्ष पता कोडापुरी थाना कुंडा जिला कबीरधाम, 06. हरीश उर्फ गोलू सिंह पिता स्वर्ग या सुभाष सिंह ठाकुर उम्र 50 वर्ष पता पुरानीबस्ती कोटा थाना कोटा जिला विलासपुर, 07. नारायण महरा पिता चन्द्र राम उम्र 42 वर्ष पता डबरा पारा रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
03:48