जमीन का सौदा कर एडवांस लेने के बावजूद रजिस्ट्री नहीं कराने के मामले में आखिरकार पुलिस ने किया धोखाधड़ी का मामला दर्ज, विवाद 2017 का

आकाश दत्त मिश्रा

जमीन का सौदा कर एडवांस लेने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं कराने और फिर किसी और को जमीन बेचने के लिए प्रार्थी पर जानलेवा हमला कराने के मामले में सरकंडा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध कर लिया है। सिटी पार्क कॉलोनी मोपका निवासी बी चंद्रशेखर राव ने ग्राम मोपका स्थित भूमि खसरा नंबर 405/4 रकबा 0.26 एकड़ को खरीदने के लिए बारानगर कोलकाता निवासी हरिंद्रनाथ राय अरिजीत राय के साथ सौदा किया था। 2017 में जमीन खरीदने के नाम पर 9.5 लाख रुपए एडवांस दिए गए थे। दोनों पक्षों के बीच एग्रीमेंट भी हो गया। इसके बाद भूमि का सीमांकन और अन्य रिकॉर्ड दुरुस्त कर जमीन की रजिस्ट्री करनी थी, लेकिन कोई ना कोई बहाना बनाकर विक्रेता द्वारा रजिस्ट्री टाली जाती रही। साल 2021 में विक्रेता ने अधिक पैसों की मांग की। इसके लिए भी चंद्रशेखर राजी हो गए। इसी दौरान सितंबर 2021 में चंद्रशेखर को जानकारी मिली कि अहिंद्रनाथ राय जमीन अधिक कीमत पर किसी और को बेचने की कोशिश कर रहे हैं, जिस पर चंद्रशेखर ने पंजीयन कार्यालय, तहसील कार्यालय, पटवारी कार्यालय और सरकंडा थाने में भी लिखित आवेदन दिया। बताते हैं कि 20 अक्टूबर 2021 को योगेश मिश्रा अपने साथी अमित सोनकर, धीरज झा और लामा केसरी के साथ मिलकर फोन पर मिलने मोपका स्थित बैंक के पास बुलाया और कहा कि अहिंद्र नाथ राय की जमीन का सौदा अब योगेश मिश्रा कर रहा है, इसलिए बी चंद्रशेखर को रास्ते से हटने की धमकी दी गई ।
बताया जा रहा है कि इस दौरान योगेश मिश्रा ने जान से मारने की भी धमकी दी। इतना ही नहीं अमित, धीरज और लामा के साथ उसने चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला किया। बताते हैं कि उस दौरान योगेश मिश्रा ने अपना रसूख दिखाकर सिम्स में इलाज भी नहीं होने दिया, जिस कारण घायल को कोरबा में इलाज कराना पड़ा। इसके बाद भी योगेश मिश्रा अभिजीत राय और उसके दोनों बेटों द्वारा लगातार धमकी दिया और हमला किया जाता रह। अब इस मामले में सरकंडा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!