रोटरी क्लब यूनाइटेड और विकलांग चेतना परिषद का शिविर सम्पन्न,सभी ने शिविर को सराहा


आज महाशिविर के समापन का दिवस था। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव एवं विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने मंच से अपने उद्बोधन में कहा की समाज को ऐसे कार्यों की सतत आवश्यकता है। उन्होंने कहा की हमलोग भी शासन और एम्स की मदद से अनेक सेवा कार्य करते रहते हैं परंतु बिना किसी आर्थिक मदद के रोटरी यूनाइटेड द्वारा किया गया यह कार्य अत्यंत सराहनीय है। अरुण चौहान ने हितग्राहियों से आग्रह किया की कृत्रिम पैर लेने के बाद उसे इस्तेमाल अवश्य करें।कार्यक्रम में उपस्थित
श्रीमती विद्या केडिया के कहा की आगामी फरवरी माह में उनकी विवाह की 50वीं वर्षगांठ पर वे 51 विकलांग युवक युवतियों के निःशुल्क विवाह का आयोजन करना चाहती हैं।
आज शिविर में बचे हुए लगभग 50 हितग्राहियों को पर लगाया गया। सभी ने रोटरी क्लब यूनाइटेड एवं विकलांग चेतना परिषद के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। रोटरी सदस्य विमलेश अग्रवाल ने सभी हितग्राहियों को प्रस्थान की व्यवस्था में सहायता की । आज उमड़ी भरी भीड़ को देख कर सचिव किरनपाल चावला एवं अध्यक्ष पियूष गुप्ता ने कहा की सभी सदस्य उत्साहित हैं और शीघ्र ही ऐसा कैंप पुनः लगाने का प्रयास करेंगे। उल्लेखनीय है की ऐसा ही कैंप कोरबा में आयोजित होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!