
आलोक मित्तल

रात में मोटरसाइकिल खराब हो जाने पर दो युवक किसी तरह प्लक साफ कर मोटरसाइकिल स्टार्ट करने की कोशिश कर रहे थे कि इसी दौरान गांव के लोगों ने उन्हें चोर समझकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। ग्राम घुरु गोकुलधाम सकरी निवासी राजकुमार सूर्यवंशी अपने दोस्त सत सागर धृतलहरे के साथ मोटरसाइकिल से ग्राम बसहा अपने चचेरे भाई अजीत सूर्यवंशी के पास मोबाइल लेने जा रहा था। रात करीब 1:30 बजे ग्राम डंगनिया के पास उनकी मोटरसाइकिल चलते-चलते अचानक रुक गई। दोनों दोस्त मोटरसाइकिल का प्लग साफ कर रहे थे, तभी डंगनिया के तीन चार लोग उनके पास आए और उन्हें चोर बताते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी । जब इन लोगों ने विरोध किया तो सब ने लात, घूंसे,बेल्ट लाठी से मिलकर जबरदस्त पिटाई की। किसी तरह अपनी जान बचाकर राजकुमार और सत सागर थाने पहुंचे जिन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। बलवा और हत्या के प्रयास के आरोप में पुलिस ने सीपत डंगनिया निवासी सुमित वस्त्र कार , सोनू उर्फ सुशील कश्यप, पिंटू उर्फ अरविंद वस्त्र कार, विजेंद्र कश्यप और धीरज यादव को गिरफ्तार किया है।
