सुश्री नीतू

आगामी लोक सभा चुनाव में सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज की मुश्किलें बढ़ती जा रही है,

वहीं शशि सिंह को टिकिट दिए जाने से प्रेमनगर मे एक बड़ा बम फुट चूका है

जिसमे शशि सिंह का विरोध उनके अपने ही कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओ ने सामूहिक रूप से कर दिया है जिसकी चर्चा आम लोगों मे सुना जा सकता है,तथा मिडिया और अख़बारों ने खबर पर चुटकी भी लीं,

इसके बाद भी शशि सिंह ने अपने वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन मे लगातार काम करती जा रही है

ऐसे मे मुट्ठी भर लोगों के विरोध को खुला चैलेज करते हुए

कु शशि सिंह लगातार आगे ही बढ़ती जा रही है

हालाकी विरोध के वावजूद भी शशि सिंह ने हिम्मत नहीं हारी है

और जहाँ जहाँ पहुंच रही उसके साथ कारवां जुटता ही जा रहा है

विरोध के बाद शशि सिंह घायल शेरनी की तरह मैदान मे डटी हुई है,

शशि सिंह कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा

कांग्रेस संगठन के साथ चुनाव प्रचार व आम सभा पुरे सांसदीय क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर आगे की रणनीति मे काम कर रही है,

वही चिंतामणि महाराज के साथ भाजपा संगठन खुलकर प्रचार नही कर रहा है, यह कड़वा सच है,

भाजपा में कंवर और गोंड के बीच लड़ाई तेज हो गई है

भाजपा के गोंड समाज के नेता अंदरूनी रूप से शशि सिंह को समर्थन कर रहे है

भाजपा के गोंड समाज के मंत्री से लेकर आम कार्यकर्ता शशि सिंह को वोट देने का मन बना चुका है, युवा प्रत्यासी और महिला प्रत्यासी के कारण मतदाताओ का रुझान इस बार बीस साल के भाजपा को तोड़ने जा रही ऐसा संभावना व्यक्त किया जा रहा है,

युवाओ और महिलाओं में शशि सिंह को चुनाव जीतने का पूरा आश्वासन दिया है

टी एस बाबा के सक्रिय होने से शशि सिंह की जीत पक्की हो गई गई

छत्तीसगढ़ से कांग्रेस 3 सीट सरगुजा,राजनांदगांव और बस्तर से जीत सकती है

ऐसी संभावना व्यक्त किया जा रहा है की

सबसे बड़ी जीत रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल की होगी

सरोज पांडे को कोरबा से जीत की संभावना बढ़ गई है

ऐसे मे चरण दास महंत के फालतू की प्रधानमंत्री के विरुद्ध टिप्पणी से कोरबा सीट कांग्रेस के हाथ से निकलने की कगार मे ख़डी हो गई है,

बिलासपुर, जांजगीर,रायगढ़,कांकेर,महासमुंद,दुर्ग में भाजपा की जीत पक्की है इन सभी प्रत्यासियों की हार व जीत की पुस्टि CG आजतक नहीं करता है, यह पूरी एक संभावना व्यक्त किया गया है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!