बिलासपुर रेल मंडल में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन,शान से लहराया तिरंगा – मंडल रेल प्रबंधक ने किया ध्वजारोहण


पूरे राष्ट्र के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर मे 76 वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। आजादी के 75 साल पूरा होने के अवसर पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है | इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक सहाय द्वारा मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री आर.के.शुक्ला की अगुवाई में राष्ट्रगान की सुमधुर धुन के साथ तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री देवराज मंडल सेक्रो की अध्यक्षा श्रीमती अपर्णा सहाय सहित सेक्रो की अनेक पदाधिकारियों के अलावा अधिकारी-गण एवं कर्मचारी-गण उपस्थित हुए।
सर्वप्रथम श्री सहाय ने उपस्थित जनसमूह को 76वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि बिलासपुर मंडल में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान, रन फॉर यूनिटी, जल सेवा, बुलेट रैली, वृहद वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम शामिल है |

इन सभी कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता के मन में देशभक्ति की भावना को प्रबल करने का सफल प्रयास किया जा रहा है | इसके अलावा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में QR कोड़ आधारित सेल्फी पाइंट, सभी स्टेशनों में बैनर, QR कोड़ आधारित पोस्टर लगाकर यात्रियों तथा कर्मचारियों को तिरंगे झंडे के साथ सेल्फी अपलोड करने एवं तिरंगे झंडे का वितरण कर अपने घरों में 13 से 15 अगस्त के बीच भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत झण्डा फहराकर हर घर तिरंगा अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया गया |
मंडल के उपलब्धियों के बारे में बताते हुये उन्होने कहा कि आप सभी के सतत् एवं अनुशासित प्रयास से हमने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम चार माह में 54.45 मिलियन टन आरम्भिक लदान किया है जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 10.30 प्रतिशत अधिक है। इसके पश्चात उन्होने मंडल के सभी विभागों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के बारे में बताते हुये सभी की सराहना की |


अंत में उन्होने मान्यता प्राप्त संगठनों के पदाधिकारियों को उनके बहुमूल्य सुझावों एवं सहयोग तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया को उनके सक्रियता एवं सहभागिता के लिये धन्यवाद दिया। साथ ही रेल परिवार के सभी सदस्यों को देश की समृद्धि और प्रगति में सहयोगी बनने का आह्वान किया |
इस अवसर पर 75 वर्ष पूरे कर चूके और रेलवे नौकरी के साथ ही खेल, संस्कृति, शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले मंडल के 05 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक के करकमलों से स्वर्ण जड़ित मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!