20 लीटर महुआ शराब सहित आरोपी गिरफ्तार,पखांजुर पुलिस की कार्यवाही

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–15.8.22

पखांजुर@…..
20 लीटर अवैध रूप से महुआ शराब खपाने मोटर साईकल से ले जा रहें आरोपी को पखांजूर पुलिस ने दबोचा,पखांजुर थाना क्षेत्र मोरध्वज देशमुख से मिली जानकारी के अनुसार…..

पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा (आईपीएस) के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर धीरेंद्र कुमार पटेल व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर रवि कुमार कुजूर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक को थाना पखांजूर के अपराध क्रमांक 98/ 2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के आरोपी आशीष विश्वास निवासी पीवी 118 को 20 लीटर अवैध रूप से महुवा शराब मोटरसाइकिल में ले जा रहे को गिरफतार करने में पखांजूर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है l मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कांकेर के द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह को शांतिपूर्वक मनाने हेतु थाना पखांजूर के सामने पखांजूर पुलिस को एमसीपी लगाकर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों को चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में पखांजूर पुलिस के द्वारा थाना के सामने एमसीपी लगाकर आने जाने वाले चार पहिया वाहन,मोटरसाइकिल आदि को चेकिंग कर रहे थे कि एक व्यक्ति लाल काला रंग के बिना नंबर मोटरसाइकिल में अवैध महुआ शराब अपने कब्जे में रखकर परिवहन करते हुए पकड़ा गया जो अपना नाम आशीष विश्वास बताया जिसके कब्जे से अलग-अलग जरकिन में 20 लीटर महुआ शराब किमती 3000/ व मोटर साइकिल पैशन प्रो को विधिवत जप्त किया गया तथा संपूर्ण कार्यवाही उपरांत आरोपी आशीष विश्वास पिता स्वर्गीय निरंजन विश्वास उम्र 45 वर्ष निवासी पी वी 118, रतनपुर थाना पखांजूर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है

*थाना पखांजूर के इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक एम डी देशमुख के नेतृत्व में सउनि भगवान सिंह ठाकुर, नव पदस्थ प्रआर. लिहेंद्र देवांगन, आर.दिलीप सलाम, आरक्षक संजीत महावीर ,जोसेफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!