अरुण साव के छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनने पर गृह नगर मुंगेली में उत्सव का वातावरण, समर्थकों ने मनाया जश्न

आकाश दत्त मिश्रा

बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव को छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाए जाने पर गृहनगर मुंगेली में उत्सव का माहौल रहा। जगह-जगह आतिशबाजी कर मिष्टान्न वितरण किया गया। जिला भाजपा कार्यालय के सामने विधायक पुन्नूलाल मोहले व जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक के नेतृत्व में मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाई गई।
मुंगेली क्षेत्र के नागरिकों को जैसे ही सांसद अरुण साव के प्रदेश अध्यक्ष बनने की जानकारी मिली त्यों ही नागरिकों ने अपने खुशियों का इजहार आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर किया। भारतीय जनता पार्टी की दृष्टि से मुंगेली नगर मण्डल,मुंगेली ग्रामीण मण्डल,सेतगंगा मण्डल,जरहागांव मण्डल,लोरमी उत्तर मण्डल,गोड़खामही मण्डल,देवरहट मण्डल,पथरिया मण्डल व सरगांव मण्डल में खुशियां मनाई गई ।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बने अरुण साव
सांसद बिलासपुर लोकसभा
मुख्यरूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं उनकी राजनीतिक सफलताएं इस प्रकार जारी है उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति में कदम रखकर आगे बढ़े। विद्यार्थी परिषद में राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचे। मुंगेली में युवामोर्चा के अध्यक्ष रहे। तत्कालीन बिलासपुर जिले में युवामोर्चा के जिला महामंत्री रहे। प्रदेश युवामोर्चा के महामंत्री रहे।इसके पश्चात वे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में शासकीय अभिभाषक से उप महाधिवक्ता तक रहे। 2019 के लोकसभा चुनाव में बिलासपुर से सांसद बने। उन्होंने लोकसभा में क्षेत्र की समस्याओं आदि को उठाकर मुखर वक्ता के रूप में अपनी पहचान वरिष्ठ नेताओं के बीच बनाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के कोर ग्रुप सदस्य हैं । इन सब के बाद पार्टी ने अरुण साव को छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बनाया है।
ज्ञातव्य है कि अरुण साव का मुंगेली उनका गृह नगर है जिसके चलते पूरे जिले के नागरिकों व भाजपा कार्यकर्ताओं में अभूतपूर्व उत्साह दिखाई पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!