

👉चोरी के दूसरे ही दिन आरोपी हुआ गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद
प्रार्थी दीपक शर्मा पिता उपेंद्र कुमार शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी देवरगाव, थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 05.08.22 को करीब 02.10 बजे दोपहर वह HDFC बैंक गौरेला मो0सा0 आपाचे क्रमांक CG10AM 3734 में अपने काम से आया था । बैंक के सामने अपनी मो0सा0 आपाचे क्रमांक CG10AM 3734 को बिना लॉक किये खडी कर बैंक अंदर काम से चला गया था , बैंक का काम खत्म कर वापस आया तो प्रार्थी की मो0सा0 आपाचे जहां खडा किया था वहां पर नही था , जिसका आस पास पता साजी किया और दोस्तो से पूछताछ किया कोई पता नही चला । तब अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर तत्काल निरीक्षक थाना प्रभारी थाना गौरेला द्वारा मामला संज्ञान में लेकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर प्रथम सूचना पत्र क्र 322/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी के पतासाजी के प्रयास के दौरान थाना गौरेला क्षेत्र में लगाए गए कैमरों में फुटेज खंगाले गए जिसमे आरोपी मोटर साईकल लेकर जाते साफ नजर आया।
उक्त फुटेज को मुखबीर को दिखा कर पतासाजी करने पर आरोपी की पहचान थाढपथरा निवासी ऋषभ यादव पिता विष्णु यादव उम्र 18 वर्ष के रूप में होने पर तत्काल पुलिस टीम ठाढ़पथरा पहुच कर आरोपी की पतासाजी किया जो आरोपी में गॉव में मिला , जिसे चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर पहले तो नहीं बताया बाद में कड़ाई से पूछने पर चोरी करना स्वीकार किया और मोटरसायकल क्रमांक cg10 am 3734 नीले रंग की अपाचे बरामद कराया जिससे आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं रिमांड पर भेजा जा रहा है।
