मो नासीर
सकरी थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती का गांव में नल से पानी भरने के दौरान राजू कौशिक से जान पहचान हो गई। धीरे-धीरे दोनों करीब होते चले गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान 29 वर्षीय राजु कौशिक निवासी बहतराई सकरी ने युवती के समक्ष विवाह करने का प्रस्ताव रखा। युवती भी इसके लिए राजी हो गई, जिसके बाद 21 मई 2020 से दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनने लगे। इसी दौरान जब युवती गर्भवती हो गई और उसने राजू कौशिक से एक बार फिर विवाह करने को कहा तो राजू कौशिक मुकर गया, जिसके बाद युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का अपराध सकरी थाना में पंजीबद्ध कराया था । पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बलात्कार के आरोप में राजू कौशिक को गिरफ्तार कर लिया है।