


सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के भवानी नगर में सरोज कुमार साहू के पिछले 2 सालों से बंद पड़े मकान में सेफ्टी टैंक की खुदाई की जा रही थी। उनका यह मकान पिछले 2 सालों से बंद पड़ा है। निर्माणाधीन मकान में दोबारा काम शुरू करते हुए प्लिंथ लेवल तक बने सेफ्टी टैंक की खुदाई करने के दौरान सेप्टिक टैंक के अंदर से मानव कंकाल का एक सिर दिखा तो मजदूर हड़बड़ा गए। तुरंत इसकी सूचना थाने में दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो सेफ्टी टैंक के अंदर से मानव कंकाल का सिर निकला दिखा। शरीर के शेष हिस्से रेत के अंदर दबे मिले जिन्हें भी निकाला गया। जाहिर है किसी ने किसी की हत्या कर उसके शव को सेप्टिक टैंक में दबा दिया होगा। और यह सबकुछ पिछले 2 सालों के भीतर हुआ होगा, लेकिन यह कंकाल किसका है, इसकी कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिली है ।इसके निर्धारण के लिए कंकाल को इकट्ठा कर मेडिकल फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भेजा जा रहा है। पुलिस का पहला प्रयास है कि मृतक की शिनाख्त की जाए , जिससे की आगे की कार्यवाही हो सके। इधर निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक से मानव कंकाल मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।