
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजुर-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शासकीय महाविद्यालय पखांजुर में चल रही प्रवेश की प्रक्रिया में नवीन विद्यार्थियों को छात्र सहायता केंद्र के मधायम से महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की सहायता कर रहे है,जिसमे विद्यार्थियों को लगने वाले दस्तावेज की जानकारी तथा संबंधित संकाय एवम प्राध्यापक द्वारा सत्यापन कराया जा रहा है जिससे नए विद्यार्थियों को महाविद्यालय में दाखिला लेने में समस्या न हो अभाविप के कार्यकर्ता लगातार छात्रों की समस्या के समाधान के लिए सदैव तत्पर है इसी ध्येय के साथ परिसर में सक्रिय है उक्त जानकारी विभाग सयोजक रोशन बड़ाई ने दी।