

आलोक मित्तल

नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले और फिर उसके साथ बलात्कार करने वाले 2 आरोपी को सीपत पुलिस ने अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है ।एक के खिलाफ धारा 363 ,366, 376, 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है ।किशोरी के मामा ने 11 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके नाबालिग भांजी को कोई भगा कर ले गया है , जिसके बाद से पुलिस टीम बना कर आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस ने पता चला कि कुकदा सीपत में रहने वाला 19 वर्षीय दीपक सूर्यवंशी शादी का झांसा देकर उसे अपने साथ भगा कर ले गया था और बहला-फुसलाकर उसके साथ बलात्कार कर रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से किशोरी बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

इसी से मिलते जुलते एक और मामले में सीपत पुलिस ने अपहरण एवं बलात्कार करने वाले आरोपी को पकड़ा है। 1 जुलाई को इलाके से नाबालिग लापता हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने 2 जुलाई को अपहृत नाबालिग को बरामद कर लिया, जिसने न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया कि 30 जून की दरमियानी रात कोनी निवासी मोहम्मद उस्मान शादी करने का प्रलोभन देकर उसे भगा ले गया था, जिसके बाद उसने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे। पुलिस ने मोहम्मद उस्मान के खिलाफ 363 ,366, 8 पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।