
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-

पखांजूर–
बैठक में विशेष रूप से मंडल प्रभारी राजीव श्रीवास साथ में आए अथिति जिला प्रचार प्रसार प्रमुख, जिला मंत्री एवं भाजयुमो पखांजुर मंडल के समस्त सम्मानीय पदाधिकारी व युवा कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति में युवा मोर्चा की आगामी कार्य योजना बनया गया। प्रदेश एवं जिला से दिया गया दिशा निर्देशों को अक्षर अक्षर पालन कर आगामी विधान सभा चुनाव में छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने युवा मोर्चा अहम भूमिका निभायेगी बैठक में उपस्थित युवाओं ने हुंकार भरी। इस दौरान युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शंकर सरकार ने युवा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की वर्तमान प्रदेश में कांग्रेस सरकार व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं को ठगने का काम कर रहे है बेरोजगार युवाओं से किया गया वादा पूर्णतः भूल चुका है बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की बातो से प्रदेश की मुखिया मुकर चुकी है

जिसकी भरपाई आगामी चुनाव में होगी। प्रदेश की युवा आज मजबूर है सड़क पर उतरने युवाए सड़क पर उतर कर आंदोलन के माध्यम से अपना हक मांगेगी अभी तो दीवार लेखन कर मुख्यमंत्री को उनके वादा याद दिलाया जा रहा है।

बैठक पश्चात युवा मोर्चा की टीम द्वारा प्रदेश में कांग्रेस सरकार व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विरोध में रोजगार मांगते हुए दीवार लेखन कार्य किया। उक्त कार्यक्रमों में भाजयुमो मंडल प्रभारी राजीव श्रीवास, अध्यक्ष शंकर सरकार, उपाध्यक्ष जीतेश मुखर्जी, नीतीश मंडल, लालटू कुंडू, मिथुन गाइन, अमित बोस, असित व्यापारी, बिस्वजीत दास, विक्रम बाला, सुभम राय, सुब्रत सरकार, विमल ढाली, अमृत चड्डा, मुरारी सहित जिला से आए अथिति जिला मंत्री अजय हालदार , जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सोनकर के गरिमामय उपस्थिति रहा।
