सदस्यता अभियान पर जिलाध्यक्ष कुमावत बूथों में दौरा कर ले रहे जायजा


भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान 2024 संगठन महापर्व में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कार्ययोजना से जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत इन दिनों जिले के विभिन्न मंडलों के शक्ति केंद्रों और बूथों का दौरा कर  सदस्यता अभियान की समीक्षा कर रहे हैं इस अभियान को लेकर प्रदेश संगठन ने भाजपा के सभी जिलाध्यक्षों के लिए एक अक्तूबर से पंद्रह दिवसीय दौरा कार्यक्रम तय कर दिए हैं जिसके अंतर्गत भाजपा के जिलाध्यक्षों को प्रत्येक मंडलों के एक एक शक्ति केंद्र और दो बूथों में सीधा संपर्क साध कर निर्धारित लक्ष्य को पूरा कराना है इस तारतम्य में बिलासपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत एक अक्तूबर से आज पर्यन्त तक जिले के भ्रमण पर निकले हुए हैं और बिलासपुर जिला में आने वाले सभी पच्चीस मंडलों के शक्ति केंद्रों और बूथों की वास्तविक स्थिति की जायजा ले रहे हैं इस दौरान कार्यकर्ताओं से संपर्क,सदस्यता समिति की बैठक,समाज प्रमुखों से संवाद जैसे कार्यक्रम शामिल हैं श्री कुमावत ने अभी तक बिलासपुर,पश्चिम,बिलासपुर,दक्षिण,मल्हार,,विजयपुर,तखतपुर,बेलगहना,रतनपुर,बेलतरा,मध्य,ग्रामीण,शहर,बिलासपुर,उत्तर,पूर्व,मस्तूरी,गनियारी,सकरी,करगीकला,कोटा,तिफरा, सिरगिट्टी सीपत,जयराम नगर,गनियारी,बिल्हा ओर बोदरी मंडल के अनेक शक्ति केंद्रों और बूथों का दौरा कर कार्यक्रताओं को पार्टी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा सदस्य जोड़ने को प्रोत्साहित कर रहे इसके अलावा सर्व समाज, सर्व वर्गों को भी सदस्यता अभियान से जोड़ने बूथों ओर शक्ति केंद्रों में योजना बनाने का काम कर रहे हैं दौरा कार्यक्रम में वे आम लोगों से सीधा संपर्क कर पार्टी की सदस्यता दिला रहे अवसर पर श्री कुमावत ने बताया कि राष्टवाद, देश के विकास के प्रति सकारात्मक सोच रखने वाले लोगों का भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास है ओर जिसके कारण सदस्यता अभियान को अप्रत्याशित गति मिली है बिलासपुर जिला ने पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड कायम किया है वर्तमान स्थिति में तीन लाख से भी अधिक सदस्य पार्टी से जुड़ चुके हैं जिसके लिए प्रदेश कार्यालय में बिलासपुर के कार्यकर्ताओं की सराहना भी हुई है सदस्यता अभियान के दूसरे चरण में सक्रिय सदस्य और बूथों के गठन कार्यक्रम को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!