शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला शंकर नगर में अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ,शिकायत कमजोर इंसान करते है, जीतने वाले नहीं: कुलपति प्रो.चक्रवाल

शिकायत कमजोर इंसान करते है, जीतने वाले नहीं: कुलपति प्रो.चक्रवाल
00 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला शंकर नगर में अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ
बिलासपुर। मुख्य अतिथि गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आलोक चक्रवाल ने कहा कि शिकायत कमजोर इंसान करता है। जीतने वाले नहीं। अच्छा स्वास्थ्य अच्छी शिक्षा की नींव है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने जीवन में एक ऐसा संकल्प ले जिस पर वे हमेशा अडिग रहे। सफलता एक दिन कदम चूमेगी। जिदंगी में जो बनना चाहोगे एक दिन बन जाओगे।


शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला शंकर नगर में मंगलवार को अटल टिंगरिंग लैक का उद्धाटन मुख्य अतिथि प्रो.चक्रवाल ने किया। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के छायाचित्र में दीप प्रज्जवलन कर किया गया। जिसके बाद राजगीत अरपा पैरी के धार के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक परियोजना अधिकारी डा.अनिल तिवारी, उप संचालक शिक्षा एसके प्रसाद, सहायक संचालक प्रशांत राय,उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी राकेश सिंह,एसएमडीसी के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिन्हा, प्राचार्य सविता तिवारी उपस्थित रहीं। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रो.चक्रवाल ने नई शिक्षा नीति पर संक्षित उद्बोधन देने के बाद बच्चों से कहा कि 14 से 18 वर्ष की आयु जीवन में सबसे खास होता है।

इस दौरान मन एकाग्र होना चाहिए। पढ़ाई व कौशल को छोड़कर किसी भी अन्य में दिमाग लगाना व्यर्थ साबित होगा। बच्चों को कुछ बनने या नया करने संकल्प लेना चाहिए। उस रास्ते में तब तक चलना चाहिए जब तक की मंजिल न मिल जाए। प्रो.चक्रवाल ने कहा कि जिंदगी में कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलता। संघर्ष करना पड़ता है। शिक्षालय में सभी को मिलजुल कर बच्चों के सर्वांगिण विकास की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। शंकर नगर विद्यालय इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। प्रो.चक्रवाल ने एटीएल लैब से लेकर शिक्षकों के योगदान की सराहना किया। प्राथमिक, मिडिल से लेकर हाई व हायर सेकेंडरी के अनुशासन, संस्कार की सराहना करते हुए कहा छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों को इस विद्यालय से सीखना चाहिए

। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंठकर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से नगर निगम एमआइसी सदस्य अजय यादव, शाला विकास समिति के सदस्य आर्टिकेक्ट इंजीनियर रोशन तिवारी, अधिवक्ता कृष्ण कृमार खत्री, महिला सदस्य यशोदा उइके, सांसद प्रतिनिधि राकेश लालवानी, एटीएल सदस्य ऋषि मौर्य, अमित डोरस, मनीष शाह सहित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!