
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर–
दूरस्थ गांव मरकाचुआ में पिछले एक महीने से बिजली बंद है. ग्रामीण लगातार बिजली बंद होने की लिखित सब स्टेशन बड़गांव में कर चुके हैं, इसके बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारी और लाइनमैन मरकाचुआ गांव तक बिजली चालू करने ध्यान नहीं दे रहे हैं. ग्रामीण प्रेम कुमोटी, नरेश कुमोटी, तुलसी, धनसू, लक्ष्मण कुमोटी ने बताया कि ग्राम मरकाचुआ में एक महिने से बिजली बंद है. बिजली बंद होने की सूचना चार बार सब स्टेशन
बड़गांव में दिये हैं, फिर भी विद्युत
विभाग बड़गांव के अधिकारी और मैकेनिक ध्यान नहीं दे रहे हैं. हमें बार बार गुमराह करते हैं. मरकाचुआ बीहड़ इलाका है, बारिश के सीजन में जहरीले जीवों का खतरा बना रहता है। इन्होंने बताया कि मैदानी इलाकों में घूम कर सिर्फ तनख्वाह लेने विद्युत कर्मी समय व्यतीत करते हैं. हर साल बारिश के सीजन में मरकाचुआ में बिजली आये दिन बंद रहती है. इस बार महिने भर से बिजली बंद है. इन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से तत्काल बिजली चालू कराने की मांग किया है.
