एनजीओ द्वारा बिलासपुर जेल में निरुद्ध महिलाओं को राखी निर्माण का दिया गया प्रशिक्षण

पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन एवं शांता फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में दिनांक 22 अगस्त 2023 महिला जेल में 208 महिलाओं को राखी का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के साथ आत्मनिर्भर बनाना एवं बने हुए राखी का उपयोग ऐसे बहनों के भाई जिनकी कलाई सुनी न हो।शांता फाउंडेशन एवं पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से ऐसे बहुत सारे सामाजिक कार्य सम्पादित किये जा चुके है जिसमें स्वास्थ्य शिविर,भूखों को खाना,वस्त्र वितरण, स्कूली छात्र-छात्राओं को वस्त्र वितरण काफी पुस्तक स्टेशनरी सामान वितरण बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर वस्त्र खाने-पीने का व्यवस्था, योग अभ्यास करवाना छोटे-छोटे बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी प्रदान करना जैसे मुहिम चलाकर समाज में अपना कर्तव्य निर्वहन कर रहे हैं।राखी के पावन पर्व पर बिलासपुर जेल में राखी बनाने के कार्य के दौरान महिला जेल अधीक्षक स्वाति पाण्डेय,पायल एक नया सवेरा की फाउंडर पायल लाठ, शांता फाउंडेशन फाउंडर नीरज गेमनानी,रुपाली पाण्डेय,डी विनीता रॉव, सृस्टि सिंह,प्रिया गुप्ता,सरस्वती यादव,शुभम पाण्डेय उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!