तांत्रिक बन कर लाखो की ठगी कर गए ठग पुलिस ने किया 420 का मामला दर्ज

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर–
दुर्गुकोंदल विकासखंड में दो लोगो के द्वारा तांत्रिक बन ठगी करने का मामला सामने आया है। 37 वर्षीय दुर्गुकोंदल बाजारपारा निवासी हरेश जैन ने थाना आकर मामला दर्ज कराया है की बीते सोमवार को महाराष्ट्र से तेल बेचने एक व्यक्ति आया था जिसको प्राथी ने बातो बातो में अपने घर की समस्या बताने लगा फिर उस व्यक्ति ने प्राथी को बताया की वह एक तांत्रिक को जानता है जो उनकी इन समस्याओं का निवारण कर सकता है फिर उस व्यक्ति ने अपने मोबाइल से तांत्रिक से बात करवाया जिसके बाद फिर तांत्रिक ने अपने चेले को भेजने की बात फिर 14 जून को युवराज सोलंकी नाम का व्यक्ति आया व घर में पूजा पाठ करने लगा

 पहले कहा की घर में है गढ़ा धन फिर की ठगी:-

ठग तांत्रिक ने उन्हें बताया की उनके घर के नीचे कोई धन गढ़ा हुआ है जिसको निकालने के बाद उनकी सारी समस्याओं का निवारण हो जाएगा फिर उसने 40000 रुपए की सामग्रियों की लिस्ट बनाई व दूसरे ठग तांत्रिक किशोर राठौर के साथ 17 जून को प्रार्थी के घर पहुंचा व घर वालो को घर से बाहर भेज कमरे में गड्ढा कर पूजा करने लगा व कुछ देर बाद घर के सदस्यों को घर में बुलाकर गड्ढे से एक कलश को निकालने को कहा

 गड्ढे में नकली सोना डाल असली ले गए ठग:-

ठगों ने गड्ढे से निकले कलश को प्रार्थी के अलमारी में रखवाया वायुसेना निकालने की चेतावनी दी वह घर में रखे 4.00.000 लाख रुपए के सोने के जेवरात को मंगवाया व घर के सभी सदस्यों को बाहर भेजकर उसी गड्ढे में एक कलश में डालकर दफना दिया गया है कहा वहां से चला गया । फिर 18 जून को तांत्रिक ने प्राथी को कॉल कर उस गड्ढे से गड़े आभूषण को दोबारा निकालने के लिए 400000 रुपए और सामग्री की मांग की।जिसके बाद प्रार्थी को उसके साथ हुए ठगी का अंदेशा हुआ उनके द्वारा उस गड्ढे की दोबारा खुदाई की गई फिर उस गड्ढे में गड़े कलश से नकली सोने के आभूषण प्राप्त हुए ।

पुलिस ने दर्ज किया 420 का मामला:-

पुलिस ने आरोपी किशोर राठौर निवासी वरंगा गोसाही नगर महाराष्ट्र व युवराज सोलंकी निवासी जागपुर वाराशिवनी बालाघाट मध्य प्रदेश के खिलाफ भादवि की धारा 420,120 (बी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुटी हुई है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
06:24