रे. सु.ब. पोस्ट अनूपपुर द्वारा जी.आर.पी. शहडोल के साथ मिलकर 02 महिलाओं को गांजा समेत पकड़कर की कार्यवाही

07.06.2022 को रे.सु. ब. पोस्ट अनूपपुर प्रभारी एवं सी. आई.बी. अनूपपुर प्रभारी को मुखबीर सूचना मिली कि गाड़ी सं. 20807 विशाखापट्नम-अमृतसर हीराकुण्ड एक्सप्रेस के एस-2 बोगी के सीट नं. 14, 15 पर 02 संदिग्ध महिला सफर कर रही है जिनके पास कुछ आपत्तिजनक मादक पदार्थ है जिसे लेकर वे जबलपुर जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक विषन सिंह साथ महिला आरक्षक अर्चना के बैस एवं सी.आई. बी. अनूपपुर के प्रभारी बी. आर. सिंह, स. उ.नि. सी. एस. मिश्रा, प्र.आ.- बी.के.तिवारी. प्र.आ.- एस. सी. पटेल एवं टास्क टीम-11 के प्र.आ.-मनोज कुमार व आरक्षक पूरनमल शर्मा एवं जी. आर. पी. अनूपपुर के अधिकारी व स्टाफ को लेकर समय 23, 45 बजे अनूपपुर स्टेशन प्लेटफार्म नं. 04 पर आई गाड़ी सं. 20807 के एस-2 कोच को अनूपपुर में चेक किया गया परंतु गाड़ी ठहराव के दौरान कुछ भी संदिग्ध सामान अथवा कथित महिलाएं नही मिली जिस पर आदेशानुसार पूरी टीम गाड़ी छूटने पर आगे के लिए रवाना हो गई एवं उक्त सूचना को जी.आर.पी. शहडोल से समन्वय कर साझा किया गया एवं उप निरीक्षक डी. के.यादव, रे.सु.ब. पोस्ट शहडोल को भी उक्त गाड़ी को शहडोल में एटेंड करने हेतु निवेदन किया गया। गाड़ी के शहडोल पहुँचने तक कुछ भी नही मिल सका। फिर गाड़ी के शहडोल से रवाना होने उपरांत शहडोल स्टेशन को चेक करने पर प्लेटफार्म क्र. 02-03 पर, बुढ़ार छोर के तरफ बने शौचालय के पास दो संदिग्ध महिला जिनका नाम व पता- (1) गणेशी गोस्वामी उर्फ लक्ष्मी पति स्व. नंदूपूरी गोस्वामी उम्र 40 वर्ष निवासी- बिलपुरा रोड, रविदास मंदिर के पास इंद्रानगर थाना- राझी, जिला- जबलपुर (म.प्र.) एवं (2) संध्या लूईस उर्फ लाली पति जेम्स लूईस उम्र 40 वर्ष, निवासी मकान नं. 371 / 1, रेलवे बजरंग कालोनी, सिविल लाईन, जबलपुर (म.प्र.) हालमुकाम हाल बाई का बगीचा, काली मंदिर के पास, थाना- धमापुर, जिला- जबलपुर (म.प्र.) के कब्जे से 06 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा पाए जाने पर मौके पर जी.आर.पी. शहडोल के साथ मिलकर संयुक्त रूप से बरामद किया गया एवं दोनो ही महिलाओं के विरूद्ध जी.आर.पी. शहडोल में अपराध क्र. 53 / 2022 धारा 08/20 NDPS Act दिनांक 08.06.2022 पंजीबद्ध किया गया एवं कार्यवाही पूरी कर दोनो महिलाओं को माननीय विशेष न्यायालय NDPS Act शहडोल के समक्ष पेश किया गया जहाँ से दोनो महिलाओ को अभिरक्षा हेतु जिला जेल शहडोल भेजा गया है। जप्त गांजे की अनुमानित कीमत रु.60000/- आंकी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!