पंजीयन कार्यालय के दस्तावेज से छेड़छाड़ कर अवैध लाभ अर्जित करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार


आरोपी के द्वारा अपने भाई एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर किया गया था पंजीयन कार्यालय के दस्तावेज से छेड़छाड़
मामले से संबंधित अन्य आरोपी के संबंध में की जा रही है पूछताछ
अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से आरोपी लगातार पुलिस के डर में छूप रहा था इधर उधर

आरोपी
शशांक गुलहरे पिता घनश्याम गुल हरे उम्र 39 साल निवासी टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर

धारा 420,467,468,471,34 भादवि

***. घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि धोखाधड़ी के अपराधों में तत्काल कार्यवाही हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर द्वारा आवश्यक निर्देशन दिया गया, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है जिसके द्वारा पंजीयन कार्यालय के दस्तावेज में कूट रचना कर अवैध लाभ अर्जित करने के नियत से कूट रचित दस्तावेज के जरिए भूमि को अपने नाम पर नामांतरण कराया जा रहा था संलग्न अन्य आरोपियों के तलाश जारी है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरकंडा हरीश चंद्र टंडेकर, उप निरीक्षक मनोज पटेल, प्रधान आरक्षक 446 कमल साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!