श्री कुमार अन्वेश, सीव्हीओ सीएमपीएफओ धनबाद ने एसईसील में सीएमपीएफ से संबंधित लंबित प्रकरणों पर समीक्षा बैठक ली । उक्त बैठक में श्री बी.पी. शर्मा, सीव्हीओ एसईसीएल की एवं श्री मनोज प्रसाद निदेशक तकनीकी संचालन सह कार्मिक, श्री आर.एस. कश्यप रीजनल कमिश्नर सीएमपीएफ जबलपुर, श्री आर.के. सिन्हा सहा. कमिश्नर सीएमपीएफ बिलासपुर की विशिष्ट उपस्थिति रही ।
दिनांक 30 मई को मुख्यालय बिलासपुर में आयोजित इस बैठक में महाप्रबंधक (कार्मिक प्रशासन) श्री अनलेश कुमार सक्सेना , महाप्रबंधक(सतर्कता) श्री प्रकाश चंद्रा, उप महाप्रबंधक (अधि.-स्थापना) श्रीमती सुजाता रानी सहित सतर्कता, अधिकारी स्थापना एवं पीएफ-पेंशन विभाग की टीम उपस्थित रही ।
बैठक में सीएमपीएफ से जुड़े मुद्दों के त्वरित निवारण हेतु चर्चा की गई तथा आवश्यक सुझाव व निर्देश जारी किए गए ।
tulaaidZ vf/kdkjh
,lbZlh,y fcykliqj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!