थाना सिरगिटटी पुलिस की चोरी पर की गई वैधानिक कार्यवाही,सब्जी मण्डी तिफरा से मोटर सायकल चोरी करने वाले व्यक्तियों पर की गई कार्यवाही,चोरी हुई मशरूका बरामद


’’ चोरी हुई मशरूका शत-प्रतिशत किया गया बरामद।
’’ आरोपियों के कब्जे से चोरी हुई मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक सीजी10 एएस 8044 कीमती 20000 रू. किया गया जप्त।
’’ आरोपियों को रिमाण्ड पर भेजा गया जेल।
’’ नाम आरोपीगण- 1. शिवशंकर राजपूत पिता भरत सिंह राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी नवपथरा बडे करगी थाना कोटा जिला बिलासपुर।
2. शिवशरण सिंह राजपूत पिता निरंजन सिंह राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी पोंच थाना बलौदा बाजार जिला जांजगीर चाम्पा
3. संजय कुमार यादव पिता मनीराम यादव उम्र 34 वर्ष निवासी पोंच थाना बलौदा बाजार जिला जांजगीर चाम्पा
’’’’’’’’’
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कुॅवरदास मनहर पिता बखतराम मनहर निवासी पुलिस कालोनी तिफरा बिलासपुर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.05.2022 के सुबह 09.30 बजे सब्जी मण्डी तिफरा मे सब्जी लेने के दौरान रोड किनारे खडी किये मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक सीजी10 एएस 8044 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण के विवेचना दौरान बस स्टैण्ड तिफरा के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालत मे पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगा जिसे पकडकर पूछताछ करने पर अपना नाम शिवशंकर सिंह राजपूत पिता भरत सिंह राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी नवपथरा बडे करगी कोटा को होना बताये जिससे कडाई से पूछताछ करने पर दिनांक 21.05.2022 के सुबह शराब भट्टी तिफरा मे शराब पीने के उपरांत रोड किनारे सब्जी मण्डी के पास के पास खडी मोटर सायकल क्रमांक सीजी10 एएस 8044 को अपने दोस्त संजय यादव व शिवशरण सिंह राजपूत के साथ मिलकर चोरी कर ग्राम पांेच बलौदा जिला जांजगीर चाम्पा ले गये

जहाॅ खरीददार नही मिलने पर दिनांक 28.05.2022 को शिवशरण ंिसह के घर बाडी मे छिपा दिये थे। आरोपी शिवशरण सिंह के घर से मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक सीजी10 एएस 8044 को बरामद कर तीनो आरोपियों को दिनांक 31.05.2022 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस तरह थाना सिरगिट्टी पुलिस की सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सिरगिट्टी उप निरीक्षक सागर पाठक, प्र.आर. 53 अनिल साहू, आरक्षक जितेन्द्र जाघव, अफाक खान, शशीकांत जायसवाल, बोधुराम कुम्हार एवं अशोक कोरम की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!